Bokaro: गोमिया थाना क्षेत्र के बिरहोरडे़रा जंगल में 16 जुलाई को हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में सघन सर्च ऑपरेशन चला रखा है। इसी सिलसिले में 18 जुलाई को कोबरा-209 बटालियन और जिला बल की संयुक्त टीम ने काशीटांड जंगल में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षा बलों को नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए घातक हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद हुई। एसपी ने कहा कि लगता है एनकाउंटर के वक़्त नक्सली इन हथियारों को छोड़कर भाग गए होंगे।
बरामद सामानों में एक एसएलआर रायफल (SLR Rifle), 20 जिंदा कारतूस, एक-एक एसएलआर और इंसास मैगजीन, दो बंडल कोडेक्स वायर और एक डेटोनेटर शामिल है। बीबीडीएस (Bomb disposal Squad Team) टीम ने डेटोनेटर को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
कोडेक्स वायर, जिसे डिटोनेटिंग कॉर्ड भी कहा जाता है, एक उच्च विस्फोटक तार होती है जिसका उपयोग कई बार दूर से एकसाथ कई धमाके करने के लिए किया जाता है। नक्सली इसका प्रयोग सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए करते हैं। इस बरामदगी से नक्सलियों की बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया गया है। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है।