Bokaro: बोकारो अग्निशमन विभाग द्वारा सेक्टर-4 स्थित रक्षा अस्पताल, पीवीआर सिनेमा और बोकारो मॉल के मैक्स शोरूम और रिलायंस स्मार्ट बाजार में मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान इन प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सुरक्षा उपायों और आपातकालीन प्रतिक्रिया से जुड़ी अहम जानकारी दी गई। See Video
मॉकड्रिल के माध्यम से उन्हें यह सिखाया गया कि आग लगने की स्थिति में कैसे सुरक्षित रहना है और कैसे दूसरों की मदद करनी है। अग्निशमन अधिकारी भगवन ओझा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य कर्मचारियों को सतर्क और जागरूक बनाना था ताकि किसी भी आपदा की स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके। हमनें कर्मचारियों को बताया कि किसी भी अग्निकांड की स्थिति में वह घबराए नहीं, बल्कि संयम और सतर्कता से स्थिति को संभाले।
#bokaro #bokarosteelcity #bokaronews #fire safety