Hindi News

‘बवासीर’ बनी सड़क देखने DC खुद जा पहुंचे ‘पंचायत’


Bokaro: बोकारो के डीसी अजय नाथ झा ने शनिवार को वो कर दिखाया, जो आमतौर पर बड़े अफसरों की सूची में नहीं होता। सोशल मीडिया पर मिली एक शिकायत पर संज्ञान लेते हुए वे सीधे 34 किलोमीटर दूर पेटरवार प्रखंड के अंगवाली–बेहरागोड़ा पहुंचे, जहां की सड़क ‘बवासीर’ बनकर लोगों की ज़िंदगी को रोजाना की तकलीफ दे रही थी। यह मार्ग तेनुघाट अनुमंडल के ग्रामीणों के लिए मुख्य आवागमन का जरिया है, लेकिन वर्षों से उपेक्षित है। See Video –

DC झा अपनी गाड़ी से खुद उन गड्ढों से होकर गुज़रे, जिन्हें लोग रोजाना सहते हैं। साथ में प्रशासनिक अफसर और इंजीनियरों की टीम भी थी। उन्होंने मौके पर ही सख्त निर्देश दिए कि जिले की सभी जर्जर सड़कों की एक समेकित सूची दो दिनों में तैयार की जाए, ताकि प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत और निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए उन्होंने कहा, “मैं निरीक्षण करने नहीं, समाधान देने आया हूं। आपकी परेशानी अब मेरी जिम्मेदारी है।” DC की इस पहल ने ग्रामीणों को यह विश्वास दिलाया कि सरकार अब सिर्फ फाइलों में नहीं, ज़मीन पर उतरकर काम कर रही है। ‘X’ की एक पोस्ट से शुरू हुई इस कार्रवाई ने न सिर्फ सिस्टम को झकझोरा, बल्कि यह दिखाया कि अब जनता की आवाज डिजिटल से सीधे प्रशासन तक पहुंच रही है- और असर भी कर रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#बोकारो, #DCअजयनाथझा, #पेटरवार, #अंगवाली, #ग्रामीणसड़क, #जर्जरसड़क, #सोशलमीडियाएक्शन, #प्रशासनिकपहल, #तेनुघाट, #सड़कमरम्मत, #जनसुनवाई, #ट्वीटरशिकायत, #जमीनपरप्रशासन, #बवासीरसड़क, #DCऑनस्पॉट, #JharkhandNews, #BokaroNews, #GoodGovernance, #SmartAdministration, #panchayat  #GrievanceRedress


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!