Bokaro: झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए घरेलू एलटी (LT) और एचटी (HT) श्रेणियों में ऊर्जा शुल्क (electricity charges) में मात्र 5 पैसे की वृद्धि को मंजूरी दी है। यह बढ़ोतरी बोकारो स्टील टाउनशिप के बीएसएल क्वार्टर (BSL Quarters) में रहनेवालों पर लागू होगी, जबकि प्लॉट होल्डर्स (Plot Holders) के बिजली दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह वृद्धि सात वर्षों बाद की गई है। See Video-
जानकारी के मुताबिक, इससे बीएसएल को सालाना लगभग 30 लाख रुपये की अतिरिक्त आमदनी होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले महीने JSERC की जनसुनवाई बीएसएल के HRD ऑडिटोरियम में हुई थी, जिसमें बीएसएल प्रबंधन ने दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। वहीं आमजन ने बिजली चोरी और अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था कि इससे बिना दर बढ़ाए भी राजस्व में सुधार हो सकता है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
