Bokaro: बोकारो के सेक्टर 11 और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बीते 10 से 14 दिनों से दहशत फैलाने वाला एक आक्रामक लंगूर शनिवार को पकड़ लिया गया। इस लंगूर ने अब तक लगभग दो दर्जन लोगों को घायल कर दिया था। उसके पकड़ में आने से क्षेत्र के निवासियों ने राहत की सांस ली। लोग इतने भयभीत थे कि बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बचाव अभियान का वीडियो हुआ वायरल, विवाद खड़ा
लंगूर के रेस्क्यू के दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ स्थानीय लोग और बचाव दल के सदस्य उसे लाठियों से पीटते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और अब इस पर तीखी प्रतिक्रिया सामने आ रही है। यह दृश्य तब का है जब लंगूर को पिंजरे में बंद किया जा रहा था। इसके बाद वन विभाग ने कड़ी कार्रवाई का ऐलान किया है।
वायरल वीडियो पर बंटा जनमत
लंगूर के वायरल वीडियो को लोग अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं – कुछ इसे जानवर पर अत्याचार मान रहे हैं, जबकि कुछ का कहना है कि भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि अगर वन विभाग ने समय रहते लोगों की भावना को समझते हुए लंगूर को नहीं बचाया होता, तो उसकी जान भी जा सकती थी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीएफओ ने बताई पूरी रेस्क्यू प्रक्रिया
वन अधिकारी (DFO) रजनीश कुमार ने बताया कि लंगूर 8–10 के एक झुंड का हिस्सा था, लेकिन केवल वही एक हिंसक व्यवहार कर रहा था। उन्होंने कहा, “हमें स्थानीय लोगों से कई शिकायतें और फोटो मिले थे। पहले इसे पकड़ने की कोशिश की गई, लेकिन यह हमला कर देता था। तब हमने रांची चिड़ियाघर से विशेष टीम बुलाई, जिन्होंने बड़ी मशक्कत से इसे काबू किया।”
जैविक उद्यान में सुरक्षित है लंगूर
रेस्क्यू के बाद लंगूर को जवाहरलाल नेहरू जैविक उद्यान (बोकारो चिड़ियाघर) में रखा गया है। वहाँ उसे चिकित्सा निगरानी में रखा गया है और फिलहाल उसकी स्थिति सामान्य है। वन विभाग के अनुसार उसे कोई गंभीर चोट नहीं है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
भीड़ के हमले से बचाया, लेकिन तनाव रहा चरम पर
रेस्क्यू के दौरान कुछ लोग इतने गुस्से में थे कि उन्होंने लंगूर को पीटना शुरू कर दिया। इनमें से कई लोग या उनके परिजन लंगूर के हमले का शिकार हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अगर समय रहते वन विभाग की टीम हस्तक्षेप नहीं करती, तो लंगूर की पीट-पीटकर मौत भी हो सकती थी। टीम को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा ताकि जानवर को सुरक्षित पिंजरे में डाला जा सके। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वन विभाग करेगा FIR, पहचान जारी
DFO रजनीश कुमार ने कहा, “चाहे जानवर आक्रामक हो, उसे पीटना गैरकानूनी है। हम वीडियो के ज़रिए शामिल लोगों की पहचान कर रहे हैं और जल्द ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।”
स्थानीय लोगों ने जताई राहत, पर अफसोस भी
एक स्थानीय निवासी ने बताया, “वह लंगूर बिना चेतावनी के हमला करता था। महिलाएं, छात्र, कोई भी सुरक्षित नहीं था।” वहीं, एक अन्य ने कहा, “डर के साथ जीना बुरे सपने जैसा था। अब राहत तो है, लेकिन स्थिति का इतना बिगड़ना दुखद है।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x