बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के ठेका मजदूरों ने परिवार सहित इलाज की अनदेखी के खिलाफ बीजीएच परिसर में शांतिपूर्ण लेकिन जोरदार और भावुक प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप है कि प्रबंधन की व्यवस्था “अंधेर नगरी चौपट राजा” जैसी हो चुकी है – जहां काम के वक्त मेडिकल जांच अनिवार्य है, लेकिन बीमारी की घड़ी में उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया जाता है। ESIC से बाहर किए जाने के बाद से वे अपने और अपने परिवार के इलाज के लिए संघर्षरत हैं। यह विरोध सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं की मांग नहीं, बल्कि मानवीय गरिमा की पुकार है। Video-
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय पर किया गया विरोध प्रदर्शन
28 जुलाई 2025 (सोमवार) को बोकारो इस्पात संयंत्र (सेल) के कुशल ठेका मजदूरों ने परिवार सहित इलाज की मांग को लेकर बोकारो जनरल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। यह आंदोलन क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ, जो हिन्द मजदूर सभा से सम्बद्ध है, के नेतृत्व में हुआ। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
“हमने खून-पसीना बहाया, बदले में मिला घृणा” – शशिभूषण
प्रदर्शन कर रहे मजदूरों का कहना था कि वे महारत्न कंपनी के अहम स्तंभ हैं, फिर भी उन्हें बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित रखा गया है। एक वर्ष से ESIC की सीमा से बाहर किए जा चुके इन मजदूरों को इलाज के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। यूनियन नेता शशिभूषण ने कहा, *“हमने इस संयंत्र को उत्पादन के सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाया है, लेकिन बदले में हमें केवल घृणा और उपेक्षा मिली है। जब काम पर रखे जाने या गेट पास नवीनीकरण की बात आती है, तो मेडिकल बीजीएच में होता है, लेकिन जब बीमारी होती है तो प्रबंधन मजदूर को पहचानने से ही इनकार कर देता है।” Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो प्रबंधन पर दोहरी नीति अपनाने का आरोप
मजदूरों ने आरोप लगाया कि बोकारो प्रबंधन “अंधेर नगरी चौपट राजा” जैसा व्यवहार कर रहा है। वे ESIC का हवाला देकर जिम्मेदारी से बच रहे हैं, जबकि मजदूर और उनके परिवार इलाज के अभाव में पीड़ित हो रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक इलाज की व्यवस्था नहीं होती, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
प्रमुख यूनियन नेताओं की उपस्थिति
प्रदर्शन में शशिभूषण, राजेश महतो, जुम्मन खान, बासुदेव कुम्भकार, आनंद कुमार, नागेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, सिराज अहमद, हरेराम, प्रमोद कुमार, अभय शर्मा व अखिलेश सिंह सहित कई यूनियन नेता शामिल हुए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x