Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) सहित बीएसएल के अधीन माइंस व कोयलरीज में कार्यरत ऑन-रोल अधिशासी व अनाधिशासी कर्मचारी अब नवीकृत सामूहिक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं। नई दर के अनुसार, वार्षिक बीमा प्रीमियम प्रति व्यक्ति सिर्फ ₹95 प्रति लाख रुपये तय किया गया है। इस योजना के अंतर्गत 25 लाख रुपये तक का बीमा कवर, साथ ही एम्बुलेंस और अंतिम संस्कार हेतु ₹25,000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
परिवार के सदस्य भी रहेंगे कवर में, नए कर्मचारियों को भी मिलेगा लाभ
बीमा योजना के तहत कर्मचारी के साथ उनका पति/पत्नी और 5 से 25 वर्ष तक के आश्रित बच्चे भी शामिल रहेंगे। बीमा अवधि के दौरान नियुक्त नए कर्मचारी या अन्य संयंत्र से स्थानांतरित कर्मचारी भी प्रीमियम की यथानुपात कटौती के बाद योजना में शामिल हो सकेंगे। पूर्व में योजना से बाहर होने का आवेदन करने वाले कर्मचारियों के लिए पुराने आवेदन इस वर्ष मान्य नहीं रहेंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
ऑप्ट-आउट की अंतिम तिथि 10 अगस्त, अपंगता या मृत्यु पर विशेष दिशा-निर्देश
यदि कोई कर्मचारी इस योजना का लाभ नहीं लेना चाहता है, तो उन्हें 10 अगस्त 2025 तक समिति द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार ऑप्ट-आउट का आवेदन देना होगा। दुर्घटना से स्थायी अपंगता की स्थिति में, मेडिकल प्रमाण पत्र प्राप्ति के 25 दिनों के भीतर रिपोर्ट विभागीय अधिकारी के माध्यम से समिति को भेजनी होगी। मृत्यु की स्थिति में भी यही प्रक्रिया अपनानी होगी। सभी आवेदन केवल एचसीएम पोर्टल के माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे और प्रीमियम की कटौती अगस्त माह में की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x