Bokaro: सोशल मीडिया पर वायरल होने की सनक तीन युवकों पर भारी पड़ गई। सावन की तीसरी सोमवारी को बोकारो के तेलमोचू पुल के पास तीन श्रद्धालु दामोदर नदी में जल लेने पहुंचे थे। इसी दौरान सोशल मीडिया पर वीडियो बनाने की धुन में वे गहरे पानी में चले गए। नदी की तेज धाराओं ने उन्हें बहा दिया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब हजारों श्रद्धालु नदी किनारे जल भरने में लगे थे। Video-
गोताखोरों ने दिखाई वीरता, मौत के मुहाने से निकाला
गनीमत रही कि प्रशासन द्वारा तैनात गोताखोरों की नजर समय रहते उन युवकों पर पड़ गई। बिना अपनी जान की चिंता किए, गोताखोर तुरंत नदी में कूद पड़े। उन्होंने दो युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि तीसरे युवक को बहते हुए काफी दूर से बचाया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लापरवाही ने मचाया हड़कंप, प्रशासन ने दी चेतावनी
नदी किनारे खड़े लोगों ने इस घटना को युवकों की गंभीर लापरवाही बताया। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अपनी जान से खिलवाड़ न करें और पूरी सतर्कता बरतें। यह घटना स्पष्ट चेतावनी है कि सोशल मीडिया के लिए जोखिम उठाना जानलेवा हो सकता है।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x