Bokaro: जिला फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने शुक्रवार को अपनी लंबित मांगों के समर्थन में उपायुक्त कार्यालय के सामने धरना दिया और ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले हुआ। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
कमीशन और राशि बकाया, बढ़ती नाराजगी
एसोसिएशन के अध्यक्ष हरिनंदन प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य के 25,269 डीलर नियमित रूप से खाद्यान्न वितरण कर रहे हैं, फिर भी मार्च 2023 से अगस्त 2025 तक का कमीशन अब तक नहीं मिला। ग्रीन कार्ड योजना के तहत वितरित खाद्यान्न की राशि भी 18 महीने से बकाया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, आंदोलन की चेतावनी
ज्ञापन में कोरोनाकाल की बकाया राशि से लेकर, e-KYC की जिम्मेदारी लाभार्थियों पर डालने, इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन में हो रहे शोषण को रोकने और स्मार्ट PDS की खामियों को दूर करने जैसी 10 मांगें शामिल रहीं।
शांतिपूर्ण धरना, लेकिन चेतावनी साफ
डीलरों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा। धरना शांतिपूर्ण रहा और अधिकारियों से सकारात्मक पहल की उम्मीद जताई गई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x