Education Hindi News

बारिश से ढहा मिट्टी का घर, परिवार बेघर


Bokaro: चन्दनकियारी प्रखंड के महाल पूर्वी पंचायत अंतर्गत महाल गांव में गुरुवार सुबह लगातार बारिश के कारण एसा बीबी, पति मांगन साईं का एकमात्र मिट्टी का घर भरभराकर ढह गया। इस हादसे में पूरा परिवार बेघर हो गया और अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।

जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर किसान नेता का हमला 
घटना की जानकारी मिलते ही किसान नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जगन्नाथ रजवार ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार और जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जनकल्याणकारी योजनाएं केवल कागजों तक सीमित रह गई हैं, जिससे समाज के सबसे पिछड़े तबके को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा।

तत्काल सहायता की मांग
रजवार ने प्रशासन से मांग की कि पीड़ित परिवार को तुरंत सरकारी सहायता एवं योजनाओं का लाभ मिले, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
वहीं, ग्रामीणों ने भी क्षेत्र में हो रही कच्चे घरों की तबाही पर चिंता जताई और प्रशासन से शीघ्र राहत पहुंचाने की मांग की है।

#Chandankiyari #RainHavoc #JharkhandNews #MahalVillage #MonsoonDisaster #MudHouseCollapse #JagannathRajwar #RuralDistress #GovernmentSchemes #DisasterRelief


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!