Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल (GGPS) में रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर प्री-नर्सरी से प्रेप कक्षा तक के छात्रों के लिए राखी निर्माण गतिविधि का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य नन्हें छात्रों में भारतीय संस्कृति के प्रति आदर और सृजनात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना था।
नन्हे कलाकारों की कलात्मक उड़ान
छोटे-छोटे बच्चों ने रिबन, ग्लिटर, फोम कटआउट, मोती और रंग-बिरंगे पत्थरों से अपनी कल्पना को साकार किया। उनकी चमकती आँखों और रचनात्मक प्रयासों से कक्षा में उत्सव का माहौल बन गया। शिक्षकों ने रक्षाबंधन की महत्ता सरल भाषा में समझाकर बच्चों को त्योहार की भावना से जोड़ा।
प्रशंसा और प्रोत्साहन से खिले चेहरे
विद्यालय प्रभारी श्रीमती प्रतिमा मल्लिक ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी गतिविधियाँ केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि बच्चों की सोच और आत्म-अभिव्यक्ति को निखारने का ज़रिया हैं। प्रधानाचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि विद्यालय का लक्ष्य छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा को उभारना है।
संस्थापक मंडल का मार्गदर्शन
विद्यालय समिति अध्यक्ष तरसेम सिंह और सचिव एस. पी. सिंह ने संदेशों में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों में अनुशासन, भाईचारे और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती प्रदान करती हैं। स्कूल हमेशा ऐसी पहल का समर्थन करता है जो छात्रों के व्यक्तित्व को सशक्त बनाए।