Bokaro: बोकारो जिला प्रशासन और बोकारो स्टील लिमिटेड (बीएसएल) की संयुक्त पहल के तहत कौशल विद्या मंदिर के अंतर्गत विस्थापित गाँवों के वैध पंजीकृत प्रमाणपत्र धारक युवाओं के लिए सोमवार को एक दिवसीय परामर्श एवं आवेदन शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम टाउन हॉल सभागार में संपन्न हुआ। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
युवाओं की उत्साही भागीदारी
शिविर में जिले के विभिन्न विस्थापित गाँवों से युवाओं ने हिस्सा लिया। विशेषज्ञ टीम ने प्रतिभागियों को कैरियर परामर्श प्रदान किया, दस्तावेज़ों का सत्यापन किया और प्रवेश परीक्षा की प्रारंभिक प्रक्रिया पूरी की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निःशुल्क प्रशिक्षण और उद्यमिता की जानकारी
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने युवाओं को निःशुल्क कोचिंग, रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण और उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने आवेदन प्रक्रिया में भी युवाओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।
रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में कदम
जिला प्रशासन और बीएसएल प्रबंधन ने प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को सरकारी, पीएसयू और निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करने के साथ-साथ स्वरोजगार की दिशा में भी मार्ग प्रशस्त करेगी। मौके पर डीपीएलआर मेनका समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x