Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने श्रम विभाग एवं कौशल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में श्रमिक पंजीकरण की स्थिति, श्रम अधिनियमों का अनुपालन, कारखानों की निरीक्षण व्यवस्था और कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की प्रगति पर चर्चा हुई। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
श्रमिक पंजीकरण में लाएं तेजी
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले की सभी कंपनियां, संगठन और औद्योगिक प्रतिष्ठान अपने यहां कार्यरत प्रत्येक श्रमिक का 100% पंजीकरण कराएं। उन्होंने श्रम अधीक्षक को इस कार्य की सख्ती से निगरानी करने, नियमित समीक्षा करने और समयबद्ध प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए। पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले नियोक्ताओं पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने कहा कि पंजीकरण नहीं होने से श्रमिक कई कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तीन माह में सभी श्रमिकों का निबंधन
उपायुक्त ने जिले में श्रमिक निबंधन संख्या कम होने पर नाराजगी जताई और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को इसे अविलंब सुधारने को कहा। उन्होंने श्रम अधीक्षक को तीन महीनों में जिले के करीब छह लाख श्रमिकों का निबंधन पूरा करने का निर्देश दिया।
कारखानों का नियमित निरीक्षण और कानून पालन जरूरी
बैठक में उपायुक्त ने श्रम अधीक्षक को कारखानों का नियमित निरीक्षण करने और श्रम अधिनियमों के पालन को सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सभी औद्योगिक इकाइयां श्रमिकों को उचित वेतन, स्वास्थ्य सुविधा, सुरक्षा उपकरण और अन्य वैधानिक लाभ समय पर दें। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सरकारी योजनाओं का लाभ हर श्रमिक तक
उपायुक्त ने कहा कि पंजीकृत श्रमिकों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं जैसे स्वास्थ्य दुर्घटना बीमा, अंत्येष्टि सहायता योजना, छात्रवृत्ति और मातृत्व लाभ का समय पर और पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री सारथी योजना पर खास ध्यान
कौशल विकास योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत संचालित चार उप-योजनाओं — सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र, एम्प्लॉयबिलिटी एक्सीलेंस विथ कॉलेज एजुकेशन एंड लर्निंग (एक्सेल) और ब्लॉक लेवल इंस्टीट्यूट फॉर रूरल स्किल (बिरसा) — की प्रगति पर चर्चा की। वर्तमान में 1,740 युवक-युवतियों को प्रशिक्षण मिल रहा है। उपायुक्त ने 48 घंटे के भीतर इनका विस्तृत डाटा उपलब्ध कराने और प्रशिक्षण में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में जिला श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, जिला समन्वयक आशीष कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x