Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन और सेल एससी-एसटी इम्प्लाईज फेडरेशन, बोकारो यूनिट की त्रैमासिक बैठक इस्पात भवन में संपन्न हुई। बैठक में एससी-एसटी कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। फेडरेशन ने आरक्षण नीति पर प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित करने की मांग रखी, जिस पर प्रबंधन ने जल्द शुरुआत करने की सहमति दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
अंबेडकर-बिरसा मुंडा संग्रहालय और आधुनिक पुस्तकालय का प्रस्ताव
बैठक में डॉ. भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की स्मृति में सुसज्जित संग्रहालय, डिजिटल अभिलेखागार, मल्टीमीडिया प्रस्तुति और आधुनिक पुस्तकालय बोकारो स्टील सिटी में स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया। प्रबंधन ने इस सुझाव पर सकारात्मक विचार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि इसे गंभीरता से लिया जाएगा।
कर्मचारियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार
बीजीएच में कर्मचारियों और आश्रितों को ओपीडी परामर्श, इको, ट्रेडमिल, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई सहित अन्य जांचों के लिए विशेष स्लॉट प्रदान करने पर भी चर्चा हुई। बैठक में प्रबंधन और फेडरेशन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroSteelPlant #AmbedkarMuseum #BirsaMunda #SCSTFederation #BokaroNews #BGHHealthServices