Bokaro: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कसमार से गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां पदस्थापित डॉ. रेखा कुमारी पर आरोप है कि उन्होंने अपनी निर्धारित रात्रि ड्यूटी छोड़ दी और अपनी जगह एक बाहरी युवक को बैठा दिया।

सिविल सर्जन ने माना मामला गंभीर
बोकारो के सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने इस घटना को गंभीर मानते हुए जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, “मैंने मेडिकल ऑफिसर डॉ. रेखा कुमारी और कसमार सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी (एमओआईसी) को शो-कॉज किया है और उनके जवाब का इंतजार है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
जेमएम नेता ने रंगे हाथों पकड़ा मामला
यह मामला शनिवार देर रात उजागर हुआ, जब झामुमो नेता एवं पूर्व मुखिया सिकंदर कपदार कुछ ग्रामीणों के साथ एक मरीज लेकर अस्पताल पहुंचे। वहां मौजूद युवक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम राहुल कुमार मुंडा बताया और स्वीकार किया कि वह डॉ. रेखा कुमारी की जगह ड्यूटी कर रहा है।

ग्रामीणों का गुस्सा, युवक ने दिखाई चुप्पी
कपदार ने बताया कि जब युवक से पूछा गया कि उसे किसके निर्देश पर ड्यूटी दी गई है, तो वह कोई जवाब नहीं दे सका। घबराकर वह ऊपर के कमरे में खुद को बंद कर लिया और बताया जा रहा है कि अगले दिन सुबह फरार हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी अनियमितताएं पिछले कई महीनों से हो रही हैं, जिससे मरीजों की जान पर संकट मंडरा रहा है, खासकर आपात स्थिति में।
कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन
ग्रामीणों ने इस घटना पर तीखी नाराजगी जताई है। कपदार ने चेतावनी दी कि यदि स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो ग्रामीण आंदोलन करेंगे। इस घटना की सूचना पहले ही कसमार के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और अन्य अधिकारियों को दे दी गई है।




