Bokaro: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी अजय नाथ झा के निर्देश पर सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने सेक्टर-4, सिटी सेंटर स्थित वृंदावन नर्सिंग होम का उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित कर स्वयं निरीक्षण किया। उक्त मामले आज साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान आया। इसमें श्रीमती तिलका देवी के द्वारा अपने पति मुटूक रजवार के ऑपरेशन में गड़बड़ी होने के कारण वृंदावन नर्सिंग होम, बोकारो के खिलाफ प्राप्त शिकायत के आधार पर स्थली निरीक्षण किया गया। इस दौरान मरीज के परिजन से मिलकर जानकारी ली। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मरीज की बेहतर इलाज के लिए कल भेजा जाएगा रिम्स, रांची-
सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण द्वारा उच्च स्तरीय गठित कमिटी के साथ स्वयं अस्पताल में भर्ती मरीज तथा उनके परिजनों से मिले। मरीज की स्थिति के बारे में अस्पताल के सर्जन से पूछताछ की गई तथा मरीज के बेटे को मरीज की सारी वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए रिम्स, रांची के Hepatobilliary Surgeon से बात कर वृंदावन नर्सिंग होम बोकारो के प्रबंधन को मरीज की बेहतर स्थिति के लिए किसी भी तरह की सहायता हेतु तथा रिम्स, रांची भेजने के संदर्भ में एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने एवं आर्थिक सहायता हेतु निर्देश दिया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews #VrindavanNursingHome #CivilSurgeon #RIMS #HealthInspection #PatientCare #JharkhandNews