Bokaro: जिले के चास अनुमंडल स्थित अलकुसा मोड़ पर बुधवार को रोजगार की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। झारखंड शोषण मुक्ति उलगुलान मंच के बैनर तले लोग वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड में नौकरी देने की मांग कर रहे थे। जाम हटाने पहुंचे पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी हुई और मामला झड़प में बदल गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
झड़प में थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी घायल
पुलिस के समझाने-बुझाने पर भीड़ उग्र हो गई और पथराव शुरू हो गया। इसमें सियालजोड़ी थाना प्रभारी मनीष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। पिंड्राजोरा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, चास मुफस्सिल थाना प्रभारी प्रकाश कुमार मंडल और एक कांस्टेबल को भी चोटें आईं। वहीं एक महिला प्रदर्शनकारी सहित कई लोग घायल हुए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस का दावा—नहीं किया लाठीचार्ज, संयम से हालात काबू
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस ने लाठीचार्ज नहीं किया बल्कि संयम बरतते हुए जाम हटाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी की गई, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हुए। एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है और कानून-व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रदर्शनकारियों की चोटें भी गंभीर, अस्पताल में भर्ती
झड़प के दौरान कई प्रदर्शनकारी घायल हुए। एक महिला की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने जरूरत से ज्यादा सख्ती दिखाई, जबकि पुलिस का कहना है कि उन्होंने केवल कानून-व्यवस्था बनाए रखने का काम किया।
कंपनी ने घटना को बताया अवैध
ईएसएल की प्रवक्ता दिव्या त्रिपाठी ने कहा कि यह प्रदर्शन प्रशासनिक अनुमति के बिना हुआ और इसमें शामिल लोग रैयत नहीं हैं। कंपनी संवाद और शांतिपूर्ण समाधान की पक्षधर है और हिंसा की निंदा करती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroJharkhand #PoliceProtestClash #BokaroClash #ESLSteelProtest #JharkhandNews #BokaroNews #EmploymentDemand #PoliceProtestJharkhand #VedantaESL #बोकारोझड़प