Bokaro: बोकारो हवाई अड्डे के विस्तारीकरण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। 20 अगस्त 2025 को उपायुक्त अजय नाथ झा और पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में तय किया गया कि सभी आवश्यक कार्य 15 अक्टूबर तक पूरे किए जाएंगे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सुरक्षा और बुनियादी ढांचे पर विशेष ध्यान
बैठक में उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि हवाई अड्डे के संचालन से पहले सुरक्षा मानकों का पालन अनिवार्य है। फ्लैशलाइट के लिए वॉच टावर निर्माण, सुरक्षात्मक दीवार, बैरियर सिस्टम और ड्रेनेज व्यवस्था जैसे कार्यों की समीक्षा की गई। जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार ने वॉच टावर निर्माण की प्रगति की जानकारी दी।
अतिक्रमण और सफाई सबसे बड़ी चुनौती
हवाई अड्डा विस्तार में सबसे बड़ी बाधा आसपास के क्षेत्रों में हो रहे अतिक्रमण को माना गया। बैठक में बीएसएल प्रबंधन ने बताया कि अतिक्रमण हटाने और परिसर की सफाई पर तेजी से काम हो रहा है। झाड़ियों की कटाई का कार्य भी जल्द पूरा करने का भरोसा दिया गया। इसके अलावा, सिविल सर्जन को एंबुलेंस की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
प्रशासन की सख्त चेतावनी
उपायुक्त ने दोहराया कि कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित डेडलाइन से पहले सभी कार्य पूरे करने होंगे ताकि बोकारो हवाई अड्डा तय समय पर पूर्ण रूप से संचालित हो सके।
बैठक में रहे कई अधिकारी
बैठक में उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, डीपीआरओ रवि कुमार सहित बीएसएल और एविएशन विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x