Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट के सामने स्थित “स्वर्ण जयंती स्मारक” का नवीनीकरण कर उसे नगरवासियों को समर्पित किया गया। 20 अगस्त को बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के निदेशक प्रभारी श्री बीरेंद्र कुमार तिवारी ने इसका लोकार्पण किया। इस मौके पर अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, मुख्य महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) कुंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और नागरिक मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित परिसर
नवीनीकरण के बाद स्मारक परिसर को आधुनिक रूप दिया गया है। यहां आगंतुकों के लिए सुव्यवस्थित बैठने की व्यवस्था, पाथवे, हरित पेड़-पौधे और आकर्षक प्रकाश व्यवस्था की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह स्थल न केवल सौंदर्य बढ़ाएगा बल्कि नागरिकों को शांत, प्रेरणादायी और स्वास्थ्यप्रद वातावरण भी प्रदान करेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में योगदान
इस अवसर पर निदेशक प्रभारी तिवारी ने कहा कि बोकारो इस्पात संयंत्र देश की औद्योगिक प्रगति का आधार स्तंभ है, साथ ही यह नगर के सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को भी मजबूती देता है। उन्होंने विश्वास जताया कि “स्वर्ण जयंती स्मारक” आने वाले समय में स्वास्थ्य व सामुदायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
नगरवासियों में उत्साह
कार्यक्रम में शामिल नागरिकों ने नये स्वरूप वाले स्मारक की सराहना की। उनका मानना है कि यह स्थल अब शहर की पहचान को और भी मजबूत करेगा और लोगों को मिलकर सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x