Bokaro: विस्थापित अप्रेंटिस संघ की एक अहम बैठक रविवार को महुआर में आयोजित की गई। इसमें बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सभी 11 गेटों को बंद किए जाने की संभावित रणनीति पर गंभीर चर्चा हुई।
प्रबंधन पर धोखे का आरोप
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन और प्रशासन लगातार विस्थापितों के साथ छल कर रहा है। प्रतिनिधियों का आरोप है कि विस्थापितों को उनके अधिकार और रोजगार से वंचित रखा गया है। इसी के विरोध में संघ “महाजुटान जन जागरण” अभियान चला रहा है, जिसके तहत जनसमर्थन जुटाया जा रहा है।

मुख्य मांगों पर जोर
बैठक में विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने पांच प्रमुख मांगें रखीं। इसमें 3rd और 4th ग्रेड की पूर्व की तरह बहाली की शुरुआत, 1500 अप्रेंटिसों की स्थायी नियुक्ति, शहीद प्रेम प्रसाद की स्मृति में प्रतिमा निर्माण हेतु 20 डिसमिल जमीन का आवंटन, शहीद के आश्रित को नियोजन, तथा 4328 अप्रेंटिसों को प्रशिक्षण उपरांत नियुक्ति शामिल है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
आंदोलन की चेतावनी
संघ के नेताओं ने स्पष्ट कहा कि यदि सितंबर तक प्रबंधन ने उनकी मांगों पर कोई ठोस पहल नहीं की, तो बोकारो स्टील प्लांट के सभी गेट बंद कर व्यापक आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे हालात में होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी पूरी तरह प्रबंधन और प्रशासन की होगी।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधि
बैठक में दुर्गाचरण महतो, सुरेंद्र महतो, अजय महतो, राजकुमार, अमित सिंह, शशिकांत, चंद्रकांत महतो, सुनील महतो, बबलू कुमार, मासूम अंसारी, उमेश सिंह, शंभू महतो, अभिषेक कुमार, राजेश दास, संतोष कुमार और चमन कुमार समेत कई प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद थे.
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
