Bokaro: भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय ने 26 अगस्त 2025 को आदेश जारी कर बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निदेशक प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार आलोक वर्मा को सौंपा है। वे वर्तमान में राउरकेला स्टील प्लांट (RSP) के निदेशक प्रभारी हैं।
तीन महीने की अवधि के लिए जिम्मेदारी
जारी आदेश के अनुसार आलोक वर्मा 1 सितंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक, या फिर आगे के आदेश आने तक, बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी के पद का दायित्व संभालेंगे। यह जिम्मेदारी प्रारंभिक तीन माह के लिए सौंपी गई है।

मंत्रालय से अनुमोदन प्राप्त
यह नियुक्ति मंत्रालय की सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति से की गई है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह व्यवस्था अस्थायी है और आवश्यकतानुसार मंत्रालय आगे निर्णय लेगा।
आदेश की प्रतियां संबंधित विभागों को भेजी गईं
इस आदेश की प्रतियां स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर, कंपनी सेक्रेटरी, लोक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) और कैबिनेट की नियुक्ति समिति के सचिवालय सहित कई उच्च स्तरीय कार्यालयों को भेजी गई हैं।
आलोक वर्मा का अनुभव
आलोक वर्मा लंबे समय से इस्पात क्षेत्र से जुड़े हैं और राउरकेला स्टील प्लांट में अपने कार्यकाल के दौरान कई अहम परियोजनाओं को सफलतापूर्वक आगे बढ़ा चुके हैं। वह पहले बोकारो स्टील प्लांट में कार्यरत थे।
