बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के अधिकारियो ने ED वर्क्स एवं भावी डायरेक्टर इन चार्ज प्रिया रंजन का बोकारो आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। शाम 4 बजे बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन (BSOA) के कौंसिल सदस्य जैसे ही इस खास पल के गवाह बने, पूरा माहौल तालियों और उत्साह से भर गया। यह अवसर सिर्फ़ औपचारिक स्वागत का नहीं था, बल्कि एक नई उम्मीद और टीम स्पिरिट की झलक दिखाने वाला था।
सभी वरिष्ठ पदाधिकारी रहे मौजूद
इस स्वागत समारोह में BSOA के शीर्ष पदाधिकारी और कौंसिल सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इनमें सेफ़ी वाइस चेयरमैन सह महासचिव अजय कुमार पांडेय, अध्यक्ष एके सिंह, उपाध्यक्ष अशोक कुमार, उप महासचिव मनोज कुमार, डॉ. मोहित, विनोद विश्वकर्मा, प्रवीण कुमार, नंद कुमार, श्वेताभ, रंचक राजीव सिंह और धनंजय रजक शामिल थे। सभी की मौजूदगी ने संगठन की मजबूती और एकजुटता का स्पष्ट संदेश दिया।

बोकारो स्टील प्लांट को नई ऊँचाइयों पर ले जाने की प्रतिज्ञा
सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा कि वे प्रिया रंजन के नेतृत्व में बोकारो स्टील प्लांट (BSL) को नई पहचान दिलाने के लिए पूरी तरह समर्पित हैं। उनका मानना है कि टीमवर्क और दृढ़ निश्चय के साथ यह प्लांट देशभर में “स्टील इंडस्ट्री की धड़कन” बन सकता है।
महासचिव अजय कुमार पांडेय ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट में सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा – “हमारा लक्ष्य जीरो दुर्घटना है। जहाँ कहीं सुरक्षा में कमी है, वहाँ सुधार किया जाएगा। सुरक्षित माहौल ही उच्च उत्पादन और प्रगति की कुंजी है।”
कर्मचारियों में नई ऊर्जा
इस आयोजन ने कर्मचारियों में एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार कर दिया। सभी ने मिलकर यह संदेश दिया कि बोकारो स्टील प्लांट अब सिर्फ़ उत्पादन का प्रतीक नहीं रहेगा, बल्कि “सुरक्षा, टीमवर्क और प्रगति” का आदर्श मॉडल बनेगा।
