चास नगर समिति की बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के बोकारो महानगर अध्यक्ष मंटू यादव ने साफ कहा कि अबुआ सरकार में किसी भी अधिकारी की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता की समस्याओं पर लापरवाही हुई तो ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और शिकायत सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाई जाएगी।
जनता की समस्याओं पर फोकस
बैठक का आयोजन मारवाड़ी पंचायत भवन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रमोद तापड़िया ने की। यादव ने सभी वार्ड अध्यक्षों और सचिवों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र की समस्याएं—बिजली, पानी, सड़क, नाली और जमीन विवाद—लिखित रूप में नगर समिति को सौंपें। उन्होंने कहा कि हर 15 दिन पर नगर निगम, अंचल और बीडीओ कार्यालय जाकर इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

दलालों और अफसरों को चेतावनी
मंटू यादव ने कहा कि दलाली करने वाले लोग सुधर जाएं, अन्यथा झामुमो कार्यकर्ता उन्हें सबक सिखाएंगे। उन्होंने दावा किया कि पार्टी कार्यकर्ता जनता के साथ खड़े हैं और किसी भी प्रकार की शोषणकारी प्रवृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
चुनावी रणनीति तेज
बैठक में आगामी नगर निकाय चुनाव की तैयारी पर भी जोर दिया गया। यादव ने एक महीने में बूथ समितियों के गठन और वर्ग संगठनों के 15 दिन में विस्तार का निर्देश दिया, ताकि शहरी क्षेत्र में झामुमो की पकड़ मजबूत हो सके।
