Bokaro: जिले के गोमिया प्रखंड के गाँव लगातार जंगली हाथियों के कहर से जूझ रहे हैं। हाथियों के झुंड आए दिन घरों को नुकसान पहुँचा रहे हैं, फसलें रौंद रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं। ग्रामीण रातें जागकर काटने को मजबूर हैं।
वन विभाग की जानकारी
बोकारो वन प्रभाग के आईएफएस अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया, “दो अलग-अलग जगहों पर हाथियों के झुंड मौजूद हैं। एक झुंड में 15 हाथी, जिनमें तीन बच्चे शामिल हैं, चतरो-चट्टी क्षेत्र में हैं। वहीं नौ हाथियों का झुंड बड़कीपुन्नू में सक्रिय है। दोनों जगहों पर चौकसी बढ़ाई गई है और ग्रामीणों को सतर्क किया गया है।”

बुजुर्ग महिला पर हमला
बुधवार शाम बड़कीपुन्नू गाँव में हाथियों ने 76 वर्षीय लीला देवी पर हमला कर दिया। हाथी ने सूँड से उन्हें पटक दिया, जिससे उनका पैर टूट गया। किसी तरह वे ग्रामीणों की मदद से बच निकलीं। इलाज के लिए उन्हें रामगढ़ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फसलें और घर तबाह
हाथियों ने कई किसानों की धान की फसल रौंद डाली और घरों की दीवारें भी तोड़ दीं। इससे पहले मंगलवार को भी 17 वर्षीय सोनू कुमार घायल हुआ था। ग्रामीणों ने कहा कि डर के कारण वे अब खेत और जंगल जाने से बच रहे हैं।
