Bokaro: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चास कार्यालय में मंगलवार, 09 सितंबर 2025 को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त योजना को लेकर विशेष कैंप लगाया जाएगा। इस दौरान उपभोक्ताओं को योजना से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
सोलर रूफटॉप से मिलेगी मुफ्त बिजली
कैंप में उपभोक्ताओं को बताया जाएगा कि किस प्रकार घरों की छतों पर सोलर रूफटॉप लगाकर मुफ्त बिजली का उपयोग किया जा सकता है। योजना के तहत भारत सरकार उपभोक्ताओं को सब्सिडी भी उपलब्ध करा रही है।

सरकार दे रही है सब्सिडी
एक किलोवाट के सोलर प्लांट पर 30 हजार रुपये, दो किलोवाट प्लांट पर 60 हजार रुपये और तीन किलोवाट रूफटॉप प्लांट पर 78 हजार रुपये की वित्तीय सहायता केंद्र सरकार द्वारा दी जाएगी।
अतिरिक्त आय का भी अवसर
सोलर रूफटॉप लगाकर उपभोक्ता न सिर्फ बिजली बिल बचा सकेंगे बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा पैदा कर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर पाएंगे। इसके साथ ही सभी सरकारी बैंकों से लोन की सुविधा भी उपलब्ध है।
उपभोक्ताओं से अपील
विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चास ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे इस विशेष कैंप में शामिल होकर पीएम सूर्य घर मुफ्त योजना का लाभ उठाएं।
