बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के सीआरएम (CRM)-3 यूनिट में गुरुवार सुबह गैस रिसाव की घटना हुई, जिसे ईएमडी टीम ने तुरंत नियंत्रित कर लिया। इस घटना में कोई भी कामगार हताहत नहीं हुआ है, सभी सुरक्षित है। प्रबंधन ने कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इमरजेंसी टीम की तत्पर कार्रवाई
बोकारो: गुरुवार सुबह करीब 11 बजे बोकारो स्टील प्लांट के कोल्ड रोलिंग मिल (CRM)-3 के एसिड रीजेनेरेशन प्लांट-3 के ड्रेन पोर्ट पाइपलाइन से मामूली गैस रिसाव की सूचना मिली। एनर्जी मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (EMD) की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और ड्रेन पोर्ट का वाल्व बंद कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।
सुरक्षा निरीक्षण और जांच
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि घटना के बाद ईएमडी और सुरक्षा अभियंत्रण विभाग की टीम ने स्थल का गहन निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है। किसी भी कामगार को चोट नहीं लगी और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं।

कारणों की जांच शुरू
प्रबंधन ने रिसाव के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। सीआरएम-3 का कार्य प्रभावित नहीं हुआ और आधे घंटे से भी कम समय में स्थिति सामान्य हो गई।
