Bokaro: बोकारो में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का विखंडन कर नये बूथ स्थापित करने का निर्णय लिया गया। गोमिया, बेरमो, बोकारो और चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों में 98 नये मतदान केन्द्र प्रस्तावित किए गए। पारदर्शी, सुरक्षित और सुगम मतदान सुनिश्चित करने हेतु राजनीतिक दलों को बूथ लेवल एजेंट (BLA) नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए।
राजनीतिक दलों से बीएलए नियुक्ति की अपील
बैठक में उपायुक्त ने सभी दलों को निर्देश दिया कि वे तुरंत बूथ लेवल एजेंट (BLA) की नियुक्ति सुनिश्चित करें। उनके अनुसार, बीएलए की सक्रिय भागीदारी से मतदाता सूची का सही सत्यापन होगा, मतदान केन्द्रों पर पारदर्शिता बढ़ेगी और निर्वाचन प्रक्रिया की विश्वसनीयता कायम रहेगी।

मतदाताओं की सुविधा को प्राथमिकता
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों ने उन केन्द्रों की पहचान की है जहां मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक है। ऐसे केन्द्रों का विखंडन कर नये मतदान केन्द्र स्थापित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है। नये बूथ या तो मौजूदा परिसर में ही बनाए जाएंगे या समीपस्थ उपयुक्त भवनों में स्थानांतरित होंगे।
विधानसभा क्षेत्रवार मतदान केन्द्रों का ब्योरा
जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में विखंडन का प्रस्ताव पारित किया गया।
- गोमिया: 46 केन्द्र चिन्हित, 44 का विखंडन, कुल बूथ 385।
- बेरमो: 53 केन्द्र चिन्हित, 28 का विखंडन, कुल बूथ 383।
- बोकारो: 118 केन्द्र चिन्हित, 11 का विखंडन, कुल बूथ 599।
- चंदनकियारी: 47 केन्द्र चिन्हित, 15 का विखंडन, कुल बूथ 312।
निर्वाचन की पारदर्शिता पर जोर
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेमचंद सिन्हा ने स्पष्ट किया कि रैशनलिज़ैशन की यह प्रक्रिया मतदाताओं की सुविधा और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से की जा रही है ताकि कोई भी मतदाता बिना असुविधा के शांति और सुव्यवस्था के साथ मतदान कर सके।
राजनीतिक दलों की उपस्थिति
बैठक में भाजपा, कांग्रेस, बसपा, आप, झामुमो, राजद और आजसू समेत सभी प्रमुख दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी दलों ने पारदर्शी एवं सुगम निर्वाचन प्रक्रिया के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।

