Bokaro: स्थानीय गोताखोरों की दो दिन की गहन खोज के बाद, रविवार को रांची से आई एनडीआरएफ (NDRF) टीम ने दामोदर नदी में डूबे दो भाइयों के शव बरामद किए। यह हादसा विश्वकर्मा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हुआ।

शवों का स्थान और खोजबीन
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार ने बताया कि “टीम ने कई घंटों की मेहनत के बाद शव ढूंढ निकाले। शव उस जगह से लगभग 10 किलोमीटर दूर मिले, जहां दोनों भाई डूबे थे।”
घटना का दुखद विवरण
यह दुखद घटना शुक्रवार शाम बेरमो थाना क्षेत्र के करगली गेट स्थित फिल्टर प्लांट के पास हुई, जब दोनों भाई प्रतिमा विसर्जन के दौरान तेज बहाव वाली नदी में बह गए। मृतकों की पहचान बिहार के जहानाबाद जिले के निवासी विधु प्रसाद के पुत्र राकेश कुमार (22) और अंकित कुमार (18) के रूप में हुई है।
परिवार की जानकारी
परिवार के अनुसार, दोनों भाई कुछ दिन पहले अपने मामा शिव विनय कुमार के घर करगली नंबर 3, बेरमो आए थे, ताकि वे विश्वकर्मा पूजा में भाग ले सकें। देर शाम को वे मूर्ति विसर्जन के लिए नदी के किनारे गए। अनुष्ठान के दौरान नदी की तेज धारा ने उन्हें बहा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई।
