Bokaro: बोकारो में डांडिया महोत्सव को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए नागरिक सुरक्षा ने समाहरणालय सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में आयोजकों को अग्नि सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और प्राथमिक चिकित्सा का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। पुलिस और स्वयंसेवकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन हुआ। उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर चास अनुमंडल पदाधिकारी प्रांजल ढ़ांडा ने किया।
शांति और सांस्कृतिक सौहार्द पर दिया जोर
अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) प्रांजल ढ़ांडा ने आयोजकों को निर्देश दिया कि डांडिया महोत्सव को सांस्कृतिक सौहार्द और शांति के माहौल में आयोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि पार्किंग की उचित व्यवस्था, महिलाओं के लिए शौचालय और मजबूत सुरक्षा तंत्र सुनिश्चित करना अनिवार्य है।
सुरक्षा, प्राथमिक उपचार और अग्निशमन का प्रशिक्षण
कार्यशाला में डांडिया कार्यक्रम स्थलों पर आग सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ. एस. पी. वर्मा और डॉ. निशांत कुमार ने प्रतिभागियों को रोगी ढ़ोने की शय्या बनाने, रक्तस्राव रोकने और सीपीआर देने की तकनीक सिखाई।
अग्निशमन उपकरणों का प्रायोगिक प्रशिक्षण
बोकारो अग्नि शामक दल के स्वयंसेवक जय प्रकाश सिंह, विनोद जी और प्रीतम ने आग लगने की घटनाओं से निपटने की विधियां प्रदर्शित की और अग्निशमन उपकरणों के सही उपयोग पर प्रशिक्षण दिया।
आयोजकों ने प्रशासन का जताया आभार
कार्यशाला में शामिल आयोजकों की ओर से मानसरोवर गार्डन सेक्टर 5 के कुंदन कुमार, जो 26 तारीख को स्नेहा उल्लाल संग गरबा नाईट का आयोजन कर रहे है, ने कहा कि जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा द्वारा दी गई यह जीवन रक्षक जानकारी अमूल्य है। इससे आयोजक आपातकालीन परिस्थितियों से बेहतर तरीके से निपट सकेंगे।
पुलिस और स्वयंसेवकों की सक्रिय उपस्थिति
कार्यशाला में सेक्टर-चार थाना और सिटी थाना यातायात पुलिस पदाधिकारी, नागरिक सुरक्षा पदाधिकारी मुरारी झा और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी उपस्थित रहे।

