बोकारो जिला प्रशासन ने दुर्गा पूजा के सांस्कृतिक कार्यक्रमों और डांडिया आयोजनों के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि सभी कार्यक्रम शालीनता, सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक मूल्यों के अनुरूप होने चाहिए। भोजपुरी और अन्य अनुचित प्रदर्शन करने वाले आयोजकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। चास और बेरमो अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अनुमति का दुरुपयोग रोकें और जनता की शिकायतों का तुरंत निपटान करें।
अनुपालन नहीं करने पर करें कठोर कार्रवाई
Bokaro: शनिवार को उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा कि दुर्गा पूजा के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं डांडिया के आयोजन के लिए अनुमंडल स्तर से अनुमति प्रदान की गई है। इन कार्यक्रमों की अनुमति केवल सांस्कृतिक एवं सामाजिक उद्देश्य के लिए दी गई है।
औदात्यपूर्ण माहौल बनाए रखना आयोजकों की जिम्मेदारी
यदि किसी भी कार्यक्रम में आयोजक अनुमति प्राप्त उद्देश्यों के अनुरूप आचरण नहीं करते या अनुचित एवं औदात्यहीन प्रदर्शन करते हैं, तो यह न केवल जिले की छवि धूमिल करेगा बल्कि आम नागरिकों की भावनाओं को भी आहत करेगा।

चास – बेरमो अनुमण्डल पदाधिकारियों को दिया स्पष्ट निर्देश
उपायुक्त ने चास एवं बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देशित किया है कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी आयोजन निर्धारित उद्देश्य के अनुरूप ही संपन्न हों। यदि आयोजकों द्वारा निर्देशों का पालन नहीं किया जाता है, तो त्वरित जांच कर दोषियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करें।
उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने कहा कि जिला प्रशासन स्पष्ट रूप से चेतावनी देता है कि अनुमति का दुरुपयोग किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का स्वरूप शालीन, औदात्यपूर्ण एवं सामाजिक सौहार्द्र को मजबूत करने वाला होना चाहिए।
भक्ति की जगह भोजपुरी गानों पर ठुमके
जहाँ देशभर में लोग गरबा और डांडिया को माँ दुर्गा की भक्ति के साथ मना रहे हैं, वहीं बोकारो से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है। डांडिया के नाम पर आयोजित आयोजनों में भोजपुरी और अन्य फूहड़ गानों पर डांस हो रहा है। हाल ही में वेस्टर्न फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में अभिनेत्री आम्रपाली दुबे का डांस वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह “टूट जाई राजा जी पलंग सागवान के” जैसे गानों पर ठुमके लगाती नजर आईं। यह दृश्य देखकर कई लोग आहत हो गए। इसकी शिकायत डीसी बोकारो के पास भी पहुंची है और उन्होंने ऐसे आयोजनों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
