Bokaro: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में मंगलवार को उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में बोकारो एयरपोर्ट संचालन से संबंधित प्रगति कार्यों की समीक्षा बैठक की।
- एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियां 15 अक्टूबर तक साफ करने का निर्देश
- एलोरा हॉस्टल को अतिक्रमणमुक्त कर ध्वस्त करने की कार्रवाई करें
- सतनपुर पहाड़ी पर लाइटिंग कार्य 15 दिनों में करें पूरा
- दुंदीबाग़ स्थित बूचड़खानों की शिफ्टिंग दीपावली बाद प्रारंभ हो
- सुरक्षा एवं आपात सेवाओं को लेकर दिए निर्देश
- उपायुक्त ने कहा – सभी विभाग आपसी समन्वय से करें कार्य
- एयरपोर्ट संचालन के सभी कार्य नवंबर प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करें
- बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
एयरपोर्ट परिसर की झाड़ियां 15 अक्टूबर तक साफ करने का निर्देश
उपायुक्त ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर में मौजूद झाड़ियों को 15 अक्टूबर तक पूर्ण रूप से साफ किया जाए, जिससे रनवे, एप्रन और दोनों कंट्रोल टावर की विजिब्लिटी में कोई बाधा नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 15 के बाद पुलिस – जिला प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर विजिब्लिटी की स्थिति की जांच की जाएगी, और निरीक्षण के लिए रांची की टीम को आमंत्रित करेगी।

एलोरा हॉस्टल को अतिक्रमणमुक्त कर ध्वस्त करने की कार्रवाई करें
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बीएसएल प्रबंधन एलोरा हॉस्टल परिसर को अविलंब अतिक्रमणमुक्त कराते हुए उसे विधिवत ध्वस्त करें। इसके लिए प्रशासन द्वारा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी चास को निर्देश दिया कि दंडाधिकारी की नियुक्ति के साथ पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें, ताकि कार्रवाई शांतिपूर्वक एवं विधि-सम्मत संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि यह कार्य एयरपोर्ट परिसर के विस्तार और सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत आवश्यक है।
सतनपुर पहाड़ी पर लाइटिंग कार्य 15 दिनों में करें पूरा
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सतनपुर पहाड़ी पर लाइटिंग की खरीद एवं अधिष्ठापन कार्य आगामी 15 दिनों में पूर्ण किया जाए। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को एएआइ से समन्वय स्थापित कर लाइटिंग क्रय व अधिष्ठापन कार्य को पूरा करने को कहा। इससे रात के समय सुरक्षा और निगरानी में सुविधा होगी।
दुंदीबाग़ स्थित बूचड़खानों की शिफ्टिंग दीपावली बाद प्रारंभ हो
बैठक में उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि दुंदीबाग़ स्थित बूचड़खानों की शिफ्टिंग की कार्रवाई दीपावली तक आरंभ की जाए, ताकि एयरपोर्ट संचालन के लिए लाइसेंस प्राप्त करने में आ रही बाधा दूर हो। इस कार्य को लेकर एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा को चिन्हित दुकानदारों को दीपावली से पूर्व तामिला करना सुनिश्चित करने को कहा।
सुरक्षा एवं आपात सेवाओं को लेकर दिए निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि एयरपोर्ट परिसर में एक अतिरिक्त क्रैश फायर टेंडर (सीएफटी) एवं एम्बुलेंस की खरीद प्रक्रिया सिविल सर्जन एवं प्रभारी पदाधिकारी को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने एयरपोर्ट परिसर की सुरक्षा दीवार (ईंट की बाउंड्री वॉल) के निर्माण कार्य को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) द्वारा शुरू करने को कहा।
उपायुक्त ने कहा – सभी विभाग आपसी समन्वय से करें कार्य
बैठक में उपायुक्त ने कहा कि बोकारो एयरपोर्ट का संचालन जिले के लिए विकास का नया अध्याय सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सभी विभाग एक – दूसरे के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें ताकि निर्धारित समयसीमा में सभी कार्य पूरी हों और कोई कार्य लंबित नहीं रहे। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से कहा कि समयबद्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।
एयरपोर्ट संचालन के सभी कार्य नवंबर प्रथम सप्ताह तक पूर्ण करें
उपायुक्त ने स्पष्ट रूप से कहा कि राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन स्तर से किए जाने वाले सभी शेष कार्य नवंबर के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में पूर्ण कर लिए जाएं, ताकि एयरपोर्ट संचालन शीघ्र प्रारंभ किया जा सके। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के संचालन से बोकारो एवं आसपास के क्षेत्रों में आर्थिक, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास को नई गति मिलेगी।
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री हरविंदर सिंह, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढ़ंडा, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआइ) रांची के उप महाप्रबंधक मनोज सिंह, जिला जन संपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, बीएसएल के एवीएशन मुख्य महाप्रबंधक प्रदीप कुमार, जिला अग्निशमन पदाधिकारी भगवान ओझा, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत अन्य उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने विभिन्न कार्यों की प्रगति की क्रमवार जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
