Bokaro: जनता दरबार में भूमि संबंधित मामलों के लंबित निपटारे को लेकर उपायुक्त श्री अजय नाथ झा ने जिले के सभी अंचल कार्यालयों में विशेष राजस्व शिविर आयोजित करने का आदेश दिया है। यह शिविर दिनांक 06 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक प्रत्येक हल्का कार्यालय/पंचायत सचिवालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलेगा।
शिविर का उद्देश्य और महत्व
इन विशेष शिविरों का मुख्य उद्देश्य भूमि दाखिल-खारिज, जमाबंदी में सुधार, भू-मापी और लगान/रसीद जमा करने जैसी समस्याओं का त्वरित निपटारा करना है। इसके अलावा, सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना भी इस योजना का अहम हिस्सा है।

08 अक्टूबर को आयोजित होने वाले शिविर के अंचल और हल्का
08 अक्टूबर को शिविर निम्न अंचल/हल्का कार्यालयों में आयोजित होगा: चास, चन्दनकियारी, गोमिया, नावाडीह, चन्द्रपुरा, पेटरवार, कसमार, जरीडीह, बेरमो। उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे शिविरों में जनहित के मामलों को प्राथमिकता दें और जनता को सहज और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराएं।

