बोकारो में निर्वाणा आयुर्वेद क्लीनिक का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने किया। यहाँ पंचकर्म, शिरोधारा और अभ्यंगम् जैसी आयुर्वेदिक थेरेपी उपलब्ध हैं। धनवंतरी दिवस पर लॉन्च हुआ यह क्लीनिक बोकारो में आयुर्वेदिक उपचार का नया केंद्र बनेगा।
Bokaro: धनवंतरी दिवस के अवसर पर बोकारो के बियाडा हाउसिंग कॉलोनी में शनिवार को निर्वाणा आयुर्वेद क्लीनिक का भव्य उद्घाटन किया गया। झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने इसका शुभारंभ करते हुए कहा कि आयुर्वेद हमारी जड़ों और संस्कारों से जुड़ी चिकित्सा पद्धति है, जो आज फिर से लोगों के जीवन का हिस्सा बन रही है। उन्होंने कहा कि यह पद्धति रोगों को जड़ से समाप्त करने में सक्षम है और विश्वभर में इसकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।
लॉन्च पर मिली बधाइयाँ, बोकारो के गणमान्य लोग रहे उपस्थित
महतो ने क्लीनिक की संचालक नीना नारायण और आराधना कुमार को इस पहल के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम में बोकारो विधायक बिरंची नारायण, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, कांग्रेस जिला अध्यक्ष जवाहरलाल महतो, झामुमो नगर अध्यक्ष मंटू यादव, भाजपा नेता कमलेश राय सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
अब बोकारो में उपलब्ध संपूर्ण आयुर्वेदिक उपचार सेवाएँ

निर्वाणा आयुर्वेद क्लीनिक में आयुर्वेद के सिद्धांतों पर आधारित संपूर्ण उपचार उपलब्ध हैं। यहाँ वात, पित्त और कफ रोग, जोड़ों, घुटनों, कमर, कंधे, गर्दन, एड़ी और कुल्हे के दर्द, रीढ़ की समस्या, साइटिका, मोटापा, शुगर, बीपी, कोलेस्ट्रॉल, सभी प्रकार के स्त्री रोग, माइग्रेन, तनाव, अनिद्रा, अवसाद, कब्ज, अपच, त्वचा संबंधी रोग जैसे एलर्जी, एक्जिमा, दाद, खुजली, सोरायसिस, फंगल इन्फेक्शन, मुंहासे, बाल झड़ना, रुसी, सफेद बाल, और आंखों से जुड़ी समस्याओं का प्रभावी इलाज किया जाएगा।
विशेष सुविधाएँ और पंचकर्म थेरेपी की सेवाएँ
क्लीनिक में अनुभवी डॉक्टरों और थेरापिस्टों की टीम द्वारा शिरोधारा, अभ्यंगम् (आयुर्वेदिक तेल मालिश), स्वेदन (भाप से सिकाई), नस्य, विरेचन जैसी पारंपरिक थेरेपी दी जाएगी। सभी उपचार शुद्ध आयुर्वेदिक तेल और औषधियों से किए जाएंगे। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग पंचकर्म कक्ष की व्यवस्था भी की गई है। विशेष स्लॉट बुकिंग कराने पर खास ऑफर की सुविधा उपलब्ध है — इच्छुक व्यक्ति आज ही अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।
पंचकर्म थेरेपी के लाभ
पंचकर्म उपचार से शरीर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं, तनाव कम होता है और मानसिक शांति प्राप्त होती है। यह थेरेपी पाचन क्रिया को मजबूत करती है, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है, त्वचा को चमकदार बनाती है और बढ़ती उम्र की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है।

