Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के आयरन एंड स्टील फाउंड्री एवं पैटर्न शॉप विभाग ने नियमित और संविदा कर्मचारियों के उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए विशेष समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (शॉप्स) कार्यालय में किया। इस अवसर पर विभाग के 15 कर्मियों को उल्लेखनीय कार्य, समर्पण और नवाचार के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) एवं अतिरिक्त प्रभार (शॉप्स) शरद गुप्ता उपस्थित रहे।
टीम भावना और नवाचार की हुई सराहना
मुख्य अतिथि श्री गुप्ता ने कर्मचारियों की मेहनत और टीम भावना की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनकी प्रतिबद्धता ही बीएसएल की ताकत है। उन्होंने सभी सम्मानित कर्मियों को निरंतर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
आईसीएसएफ एंड पीएस की उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
हाल के महीनों में विभाग ने कई उपलब्धियाँ हासिल की हैं। दुर्गापुर स्टील प्लांट के ब्लास्ट फर्नेस के लिए 30 विशेष कूलिंग प्लेटों का निर्माण रिकॉर्ड समय में किया गया। इसके साथ ही तीन पुरानी क्रेनों में ट्रेलिंग केबल सिस्टम लगाने से परिचालन दक्षता में वृद्धि हुई।
तकनीकी नवाचार से सशक्त हुआ बीएसएल
विभाग ने ‘इस्पात उद्यान’ स्मारक के पैटर्न और ब्लास्ट फर्नेस-5 के कूलिंग प्लेट मोल्ड्स का सफल विकास किया। ये उपलब्धियाँ बीएसएल की “सुरक्षा, गुणवत्ता और नवाचार” की प्रतिबद्धता को और मजबूत कर रही हैं।

