Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 (SMS-1) में मंगलवार को एक और हादसा हो गया। कार्य के दौरान अचानक हुए इलेक्ट्रिकल फ्लैश में एक बीएसएल कर्मी और एक ठेका मजदूर घायल हो गए। दोनों को तुरंत बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हाथ और चेहरे पर जख्म
सूत्रों के अनुसार, यह घटना करीब 3:45 बजे बीएसएल के स्टील मेल्टिंग शॉप-1 के एरिया रिपेयर शॉप में हुई। काम के दौरान अचानक इलेक्ट्रिकल फ्लैश हुआ, जिससे बीएसएल कर्मी देवब्रत यादव (36), ऑपरेटर-कम-टेक्नीशियन, और ठेका श्रमिक शक्ति पद कुमार बाउरी (37) घायल हो गए। आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। दोनों के हाथ और चेहरे पर हल्की बर्न इंजरी आई है।
BSL प्रबंधन ने शुरू की जांच, जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
बीएसएल प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि हादसे की जांच के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा की जा रही है और लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लगातार हादसों से सकते में प्रबंधन
गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में बीएसएल के विभिन्न यूनिटों में लगातार दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं। आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। इससे पहले हुई घटनाओं में बीएसएल प्रबंधन ने सख्त कार्रवाई की थी—उस यूनिट के जनरल मैनेजर को निलंबित कर दिया गया था, वहीं सीजीएम का तबादला भी किया गया था। लगातार हादसे अब प्लांट के सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

