Bokaro: बोकारो में चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (CTPS) में 23 अक्टूबर 2025 को सुबह 9 से शाम 3 बजे तक डीवीसी (DVC) द्वारा पावर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान चास, फुधनीडीह और जैना क्षेत्रों में 33 केवी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। चंद्रपुरा थर्मल पावर स्टेशन (CTPS) नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दामोदर वैली कॉरपोरेशन (DVC) द्वारा बुधवार, 23 अक्टूबर 2025 को बिजली आपूर्ति से जुड़ा पावर मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। यह कार्य प्रातः 9:00 बजे से सायं 3:00 बजे तक चलेगा।
इन इलाकों में रहेगी बिजली आपूर्ति प्रभावित
मेंटेनेंस कार्य के दौरान छह घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके कारण बोकारो जिले के प्रमुख क्षेत्रों जैसे पी.एस.एस. चास, फुधनीडीह (Fudhnidih) और जैना पी.एस.एस. (Jaina PSS) की 33 केवी विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी। इन इलाकों में इस दौरान बिजली कटौती का असर उपभोक्ताओं को झेलना पड़ेगा।
उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने की अपील
डीवीसी प्रबंधन ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे बिजली बाधित अवधि के दौरान आवश्यक सावधानी बरतें और सहयोग प्रदान करें। साथ ही कहा गया है कि कार्य पूरा होते ही बिजली आपूर्ति को जल्द से जल्द सामान्य कर दिया जाएगा।

