Bokaro: बोकारो से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेताओं ने केंद्रीय रेल मंत्री से आरा-रांची एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18640/18639) को बक्सर तक विस्तारित करने की मांग की है। इस संबंध में राजद झारखंड प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह यादव ने एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन धनबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद के माध्यम से नई दिल्ली स्थित रेल भवन में प्रेषित किया गया।
बिहार-उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिलेगी राहत
राजद नेताओं ने कहा कि रांची और बोकारो में बिहार के रोहतास, भोजपुर, बक्सर, छपरा और उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के हजारों लोग रहते हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों के यात्रियों को सीधी ट्रेन सुविधा नहीं मिलती है, जिसके कारण उन्हें बस या अन्य साधनों से सफर करना पड़ता है।
राजस्व और जनसुविधा दोनों में लाभ
पत्र में उल्लेख किया गया है कि यदि आरा-रांची एक्सप्रेस को बक्सर तक बढ़ाया जाता है और बीच में बिहिया, रघुनाथपुर एवं डुमरांव स्टेशनों पर ठहराव दिया जाता है, तो इससे भारतीय रेलवे को प्रतिदिन लाखों रुपये का राजस्व लाभ होगा। साथ ही यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगी।
पहले से टाटा-आरा ट्रेन का बक्सर तक विस्तार
ज्ञापन में बताया गया है कि पहले टाटा-आरा एक्सप्रेस (18183/18184) केवल आरा तक चलती थी, लेकिन सांसद विद्युत वरण महतो के प्रयासों से अब यह ट्रेन बक्सर तक चल रही है। इसी तर्ज पर आरा-रांची एक्सप्रेस को भी बक्सर तक विस्तारित किया जाए।
राजद नेताओं ने किया संयुक्त आग्रह
ज्ञापन पर प्रदेश महासचिव बहादुर सिंह यादव, राजद नेता विजय सिंह यादव (बोकारो जिला), पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष (युवा मोर्चा) समर बहादुर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष (युवा राजद) अरशद अली, पूर्व प्रदेश महासचिव (दलित प्रकोष्ठ) रामलाल राम, और राजद नेता रामजी प्रसाद सिंह के हस्ताक्षर हैं। सभी ने एकस्वर में कहा कि यह कदम झारखंड-बिहार के बीच सामाजिक और आर्थिक संपर्क को और मजबूत करेगा।

