Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में 28 सितंबर को हुए एक दुखद हादसे में झुलसे वर्कर प्रवीर कुमार महाली आखिरकार ज़िंदगी की जंग हार गए। उन्हें बेहतर इलाज के लिए कोलकाता के एक हॉस्पिटल में रेफर किया गया था, जहाँ आज दोपहर उन्होंने आखिरी सांस ली। डॉक्टरों की पूरी कोशिश के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।
पूरे स्टील परिवार में शोक की लहर
प्रवीर महाली के निधन की खबर से बोकारो स्टील ग्रुप में गहरा दुख है। उनके साथी और अधिकारी उनके योगदान को याद कर रहे हैं और संवेदनाएं जता रहे हैं। खबर है कि BSL मैनेजमेंट घटना के बाद से लगातार इलाज और मदद में लगा हुआ था।
परिवार को BSL में नौकरी का मौका मिलेगा
BSL मैनेजमेंट ने घोषणा की है कि वह मृतक वर्कर के परिवार को नियमों के मुताबिक नौकरी का ऑफर लेटर देगा। मैनेजमेंट ने कहा कि यह कदम मृतक वर्कर के परिवार को फाइनेंशियल मदद पक्का करने के लिए उठाया गया है।
बता दें, 28 सितंबर की घटना में काम करते समय प्रवीर महाली समेत तीन मजदुर बुरी तरह जल गए थे। एक्सीडेंट के तुरंत बाद उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) में फर्स्ट एड दिया गया और बेहतर मेडिकल केयर के लिए कोलकाता रेफर कर दिया गया। करीब तीन हफ़्ते के ट्रीटमेंट के बाद भी उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। दो अन्य मजदूरों की मौत पहले हो चुकी है।

