Bokaro: आस्था के महापर्व छठ को लेकर बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन पूरी तरह तैयार है। दक्षिण पूर्व रेलवे, आद्रा मंडल ने यात्री सुविधाओं, सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ प्रबंधन की तैयारियों की व्यापक समीक्षा की। निरीक्षण का नेतृत्व क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (ARM) वीनीत कुमार ने किया।
36 ट्रेनें बोकारो होकर गुजरेंगी
मंडल प्रशासन ने बताया कि छठ पर्व के दौरान आद्रा मंडल क्षेत्र से 36 ट्रेनें गुजरेंगी, जिनमें से 16 जोड़ी ट्रेनें बोकारो स्टेशन से होकर चलेंगी। ट्रेनों के सुचारू संचालन और यात्रियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क, सूचना केंद्र, अतिरिक्त टिकट जांच कर्मी, बैरिकेडिंग और भीड़ नियंत्रण हेतु आरपीएफ/जीआरपी की विशेष तैनाती की गई है।
साफ-सफाई और सुरक्षा पर विशेष ध्यान
श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर स्टेशन परिसर में सफाई और प्रकाश व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है ताकि किसी यात्री को असुविधा न हो।
24×7 वॉर रूम से निगरानी
मंडल स्तर पर 24×7 वॉर रूम के जरिए सभी प्रमुख स्टेशनों की निगरानी की जा रही है। रेल मदद, ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से आने वाली शिकायतों और सुझावों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है। अधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं ताकि यात्रियों की यात्रा निर्बाध और सुरक्षित रहे।

