Bokaro: बोकारो में आस्था और श्रद्धा का महापर्व छठ आज नहाए-खाए के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर व्रतियों ने स्नान कर सात्विक भोजन ग्रहण किया और इस पर्व की विधिवत शुरुआत की। चार दिनों तक चलने वाला यह पर्व इस वर्ष 25 अक्टूबर, शनिवार से शुरू होकर 28 अक्टूबर, मंगलवार को संपन्न होगा। छठ व्रत महिलाएं संतान की लंबी आयु, परिवार की सुख-समृद्धि और कल्याण के लिए रखती हैं। इस पावन पर्व के दौरान व्रतधारी कठोर नियमों का पालन करते हुए स्वच्छता, संयम और श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं।
धार्मिक मान्यता है कि कार्तिक मास में सूर्य देव की उपासना से जीवन में ऊर्जा, स्वास्थ्य और समृद्धि आती है। बोकारो के विभिन्न घाटों और तालाब में श्रद्धालुओं ने सफाई और सजावट का कार्य पूरा कर लिया है। प्रशासन ने सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था और बैरिकेडिंग की विशेष तैयारियां की हैं ताकि व्रती निश्चिंत होकर पूजा-अर्चना कर सकें। नहाए-खाए के साथ ही पूरे बोकारो में छठी मैया के गीत और भक्ति का माहौल गूंज उठा है।

