Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा ने चास में सोमवार देर रात हुई घटना, जिसमें एक आइआरबी जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जिले में अपराधिक या असामाजिक तत्वों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रहा है और दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
एसडीओ चास को एक सप्ताह में रिपोर्ट सौंपने का निर्देश
उपायुक्त ने मौके से ही एसडीओ चास को निर्देश दिया है कि वे एक सप्ताह के भीतर चास नगर एवं आसपास के क्षेत्रों में संचालित सभी अपराधिक एवं असामाजिक गतिविधियों, अवैध अड्डों, ठिकानों एवं संभावित आपराधिक स्थलों की पहचान कर उन्हें ध्वस्त करें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ रखना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना बनाए रखना है। किसी भी परिस्थिति में असामाजिक तत्वों को सक्रिय रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने की उपायुक्त से मुलाकात
घटना के बाद मंगलवार को गोपनीय स्थित कार्यालय कक्ष में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों – समाजसेवियों ने उपायुक्त से भेंट की और घटना की जानकारी साझा की। प्रतिनिधियों में पूर्व विधायक बोकारो श्री बिरंची नारायण, झामुमो के श्री मंटू यादव, कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्री जवाहर महथा, राजद के जिलाध्यक्ष बुद्ध नारायण यादव समेत अन्य शामिल थे।
उपायुक्त ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि प्रशासन हर संभव कदम उठा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहा है, और जल्द ही पूरे मामले का पर्दाफाश कर दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

