Bokaro: चास आईटीआई मोड़ पर लगातार हो रही कचरा डंपिंग से लोगों में आक्रोश बढ़ गया है। दुर्गंध और दुर्घटनाओं की आशंका के बीच सांसद प्रतिनिधि विक्रम महतो ने डीसी अजय नाथ झा से मुलाकात कर त्वरित कार्रवाई की मांग की। डीसी ने समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है।
विक्रम महतो ने बताया कि पिछले कई महीनों से चास नगर निगम सड़क किनारे कचरा डाल रहा है, जिससे दुर्गंध फैल रही है और स्थानीय लोग परेशान हैं। उन्होंने कहा कि कचरे के ढेर के पास दर्जनों आवारा जानवर जुटते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ गई है।

महतो ने आरोप लगाया कि निगम प्रशासन पिछले एक दशक से कचरा निस्तारण प्लांट स्थापित करने में विफल रहा है, जिसके कारण चास लगातार स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रहा है।
डीसी अजय नाथ झा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में गोपाल साह, प्रदीप सिंह, आशीष कुमार महतो, करमचाँद गोप, दुलाल हालदार, पन्ना मोदक, व्यास राय और राजकुमार शामिल थे।

