Bokaro: झारखण्ड के बोकारो स्थित ESL Steel Limited, जो वेदांता लिमिटेड की सहायक कंपनी है, ने अपने 0.7 एमटीपीए बार मिल और 0.5 एमटीपीए वायर रॉड मिल प्लांट के संचालन एवं रखरखाव (Operation & Maintenance) के लिए भारतीय और वैश्विक कंपनियों से Expression of Interest (EOI) आमंत्रित किया है।

योग्य और प्रतिष्ठित कंपनियों को दिया गया मौका
कंपनी ने हाल ही में इससे सम्बंधित नोटिफिकेशन निकालते हुए कहा है कि इच्छुक और प्रतिष्ठित कंपनियाँ, जिनका इस क्षेत्र में सिद्ध अनुभव हो, वे अपने प्रोफाइल, क्लाइंट सूची और अब तक निष्पादित परियोजनाओं के विवरण 7 दिनों के भीतर भेजें। आवेदन ईमेल के माध्यम से esl.bids@vedanta.co.in पर भेजे जा सकते हैं।
1.5 मिलियन टन क्षमता वाला अत्याधुनिक स्टील प्लांट
ESL Steel Limited बोकारो जिले के सियाजोरी गांव के पास 1.5 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) की क्षमता वाले एकीकृत स्टील प्लांट का संचालन करती है। कंपनी ने उत्पादन के हर चरण में उत्कृष्टता प्राप्त की है और अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक एवं विशेषज्ञता को अपनाया है।

सतत और जिम्मेदार विकास के प्रति प्रतिबद्धत
वेदांता लिमिटेड, जो वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की सहायक कंपनी है, दुनिया की अग्रणी तेल और गैस तथा धातु उत्पादक कंपनियों में से एक है। कंपनी भारत, दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और ऑस्ट्रेलिया में तेल, जिंक, सीसा, चांदी, कॉपर, आयरन ओर, स्टील, एल्यूमिनियम और बिजली का उत्पादन करती है। ESL की ओर से बताया गया है कि यह पहल कंपनी के “सस्टेनेबल एंड रिस्पॉन्सिबल डेवलपमेंट” के लक्ष्य को और मजबूत करेगी।


