Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप में उत्कृष्ट और टिकाऊ सड़क निर्माण कार्यों के लिए बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के नगर प्रशासन विभाग में कार्यरत सहायक महाप्रबंधक (टीई-सिविल) राकेश कुमार वेलपुरी को “एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड” से सम्मानित किया गया है। बीएसएल के वरीय अधिकारियो का मानना है कि वेलपुरी साहब के नेतृत्व में किए गए कार्यों से शहर का बुनियादी ढांचा काफी बेहतर हुआ है।
पुरस्कार तो नौ को मिले, पर चर्चे सिर्फ एक के
इस बार बीएसएल के नौ अधिकारियों को “एक्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड” से सम्मानित किया गया, लेकिन सबसे अधिक चर्चा राकेश कुमार वेलपुरी को लेकर हो रही है। लोग यहां तक कह रहे हैं कि बीएसएल प्रबंधन ने इस बार चयन प्रक्रिया में ‘पारदर्शिता’ की मिसाल पेश कर दी है। बीएसएल के कई कर्मचारी भावुक भी हो गए।
सिविल विभाग की जिम्मेदारी और उपलब्धियां
बीएसएल का सिविल विभाग नगर प्रशासन के तहत आने वाले कई महत्वपूर्ण कार्यों की देखरेख करता है, जिसमें सड़क मरम्मत, फुटपाथ निर्माण, ग्रिल लगाना, बिल्डिंग रिपेयर, नाली एवं टंकी मरम्मत, रूफ लीकेज समाधान, डैमेज ब्लॉक रिपेयर और शहर का सौंदर्यीकरण शामिल है।
सम्मान समारोह में हुआ उत्साहपूर्ण माहौल
एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड समारोह का आयोजन बोकारो निवास के कॉन्फ्रेंस हॉल में हुआ, जिसमें श्री आलोक वर्मा, निदेशक प्रभारी (राउरकेला स्टील प्लांट एवं अतिरिक्त प्रभार बीएसएल) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर बीएसएल के अधिशासी निदेशक, मुख्य महाप्रबंधक और कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
सम्मानित अधिकारियों की सूची
सम्मानित अधिकारियों में बीएसएल के ओम प्रकाश (उप महाप्रबंधक, सीओ एंड सीसी), प्रशांत कुमार श्रीवास्तव (सहायक महाप्रबंधक, आई एंड ए), चंदन कुमार (सहायक महाप्रबंधक, सी एंड आईटी), राकेश कुमार वेलपुरी (टीई-सिविल), सुनील कुमार (एचआरसीएफ), राजीव रंजन (एसएमएस-II एवं सीसीएस), आभा कुमारी (टेक्निकल सेल), आयुष केडिया (एफ एंड ए) और झारखंड ग्रुप ऑफ माइंस के प्रदीप कुमार जायसवाल (केआईओएम) शामिल हैं।
नेतृत्व और प्रेरणा का प्रतीक बना यह सम्मान
मुख्य अतिथि आलोक वर्मा ने सभी पुरस्कृत अधिकारियों और उनके परिजनों को बधाई देते हुए कहा कि यह सम्मान व्यक्तिगत उत्कृष्टता के साथ-साथ संगठन की सामूहिक प्रगति का भी प्रतीक है। उन्होंने सभी को नवाचार और गुणवत्ता के उच्च मानक बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।
उत्कृष्टता की परंपरा को बनाए रखने का संकल्प
“एग्जीक्यूटिव ऑफ द क्वार्टर अवार्ड” उन अधिकारियों को दिया जाता है जिन्होंने उत्पादन, उत्पादकता, लागत नियंत्रण और नवाचार में उल्लेखनीय योगदान दिया हो। सभी सम्मानित अधिकारियों ने भविष्य में भी इसी उत्कृष्टता को बनाए रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समन्वय सहायक प्रबंधक (मानव संसाधन) अभिषेक ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) माला रानी ने प्रस्तुत किया।

