Bokaro: जिले के चास थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड के पास एक तेज रफ्तार हाइवा ने पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस की गाड़ी पलट गई। तीन पुलिस कर्मी वाहन में सवार थे, जिन्हें हलकी चोटें आईं है।

हाइवा में कोयला लदा, ओवरटेक में गया नियंत्रण
सूत्रों के अनुसार, हाइवा में कोयला भरा था और चालक ओवरटेक करते वक्त नियंत्रण खो बैठा। वाहन ने पीछे से पुलिस की गाड़ी को जोर से टक्कर मार दी, जिससे वाहन सड़क किनारे पलट गया। हाइवा को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया।
थाना प्रभारी ने दी आधिकारिक जानकारी
चास थाना प्रभारी सुषमा कुमारी ने पुष्टि की कि हाइवा और उसके चालक दोनों को पुलिस ने कब्जे में लिया है। पेट्रोलिंग वाहन क्षतिग्रस्त हो चुका है।



