बोकारो: सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद के निर्देशन में बुधवार को सदर अस्पताल, बोकारो में पहली बार लेप्रोस्कोपी पद्धति से सफल सर्जरी की गई। यह सर्जरी बेरमो की 27 वर्षीय प्रीति की हुई, जो लंबे समय से गॉल ब्लाडर स्टोन की समस्या से पीड़ित थी। सर्जरी टीम में डॉ. निशांत कुमार, डॉ. सौरभ सांख्यान और उनके सहयोगी शामिल थे।
नई शुरुआत से मरीजों को बड़ी राहत
सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि यह सदर अस्पताल में लेप्रोस्कोपिक विधि से किया गया पहला सफल ऑपरेशन है। इस तकनीक के माध्यम से मरीजों को बड़े ऑपरेशन की आवश्यकता नहीं होगी, साथ ही आर्थिक रूप से भी हजारों रुपये की बचत होगी।
आयुष्मान योजना के तहत सुविधा का विस्तार
उपाधीक्षक डॉ. एन.पी. सिंह ने बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी फिलहाल आयुष्मान भारत योजना के तहत शुरू की गई है। जल्द ही इसे आम जनता के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। इसके साथ ही अन्य प्रकार की सर्जरी की शुरुआत की तैयारी भी जारी है। सर्जरी के दौरान डॉ. एन.पी. सिंह, डॉ. निशांत कुमार, डॉ. सौरभ सांख्यान एवं ओटी स्टाफ उपस्थित थे।

