Bokaro: विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, चास की ओर से 8 नवम्बर 2025 (बुधवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक प्रमंडल कार्यालय परिसर में ऊर्जा मेला (जनता दरबार) का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले का उद्देश्य उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है।
चास, ग्रामीण और चंदनकियारी के उपभोक्ता होंगे शामिल
ऊर्जा मेले में चास-शहरी, चास-ग्रामीण एवं चंदनकियारी क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ताओं की बिल सुधार, मीटर बदलने सहित अन्य शिकायतों का मौके पर निवारण किया जाएगा। विभागीय अधिकारी उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुनकर तत्काल कार्रवाई करेंगे।
उपकेंद्रों के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय
ऊर्जा मेले के दौरान विभिन्न उपकेंद्रों के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि उपभोक्ताओं की शिकायतें जल्द सुलझाई जा सकें। उपकेंद्रों के नाम और संपर्क नंबर इस प्रकार हैं—
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, चास – मो.सं. 8987944139
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बालीडीह – मो.सं. 9771738131
- सहायक अभियंता – श्री गोविंद कुमार महतो, चास (शहरी) – मो.सं. 9431135833
- कनीय विद्युत अभियंता – श्री राम शर्मा, मो.सं. 7739820668
=======================
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, मामरकुदर – मो.सं. 7654612092
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, फुदनीडीह – मो.सं. 7091394434
- सहायक अभियंता – श्री दुर्गा शंकर सिंह, चास (ग्रामीण) – मो.सं. 9431135834
- कनीय विद्युत अभियंता – श्री चन्द्रगुप्त बिरुली, मो.सं. 7258841155
=======================
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, बारी को-ऑपरेटिव – मो.सं. 9470580887
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, चंदनकियारी – मो.सं. 9611448322
- 33/11 केवी विद्युत शक्ति उपकेंद्र, लाघला – मो.सं. 6299230275
- सहायक अभियंता – श्री नरेंद्र मिंज, चंदनकियारी – मो.सं. 9431135836
उपभोक्ताओं से अधिकाधिक भागीदारी की अपील
विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे ऊर्जा मेले में अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर अपनी शिकायतों का समाधान कराएं।

