Bokaro: उपायुक्त अजय नाथ झा के निर्देश और जिला परिवहन पदाधिकारी मारुति मिंज के आदेश पर 3 से 9 नवंबर 2025 तक पूरे बोकारो जिले में “ओवरस्पीडिंग जागरूकता सप्ताह” मनाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य तेज गति से वाहन चलाने के खतरों के प्रति आम लोगों को जागरूक करना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था को बढ़ावा देना है। इस दौरान “रफ्तार नहीं, जीवन की जिम्मेदारी निभाओ – रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ” का संदेश दिया जा रहा है।
वाहन चालकों को समझाया गया नियंत्रित गति का महत्व
अभियान के तहत 8 नवंबर को मोटर वाहन निरीक्षक कमल किशोर, अमित कुमार, अभय चौधरी तथा यातायात पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार के नेतृत्व में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्यों ने बालीडीह टोल प्लाजा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। अधिकारियों ने वाहन चालकों को वाहन की नियंत्रित गति बनाए रखने और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की सलाह दी। इस दौरान वाहनों पर सुरक्षा संबंधी स्टिकर भी लगाए गए।
अधिनियमों के तहत सख्त कार्रवाई का प्रावधान
मोटर वाहन निरीक्षक कमल किशोर ने बताया कि अभियान के तहत लोगों को बताया जा रहा है कि यदि वे निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में वाहन चलाते हैं तो मोटरयान अधिनियम 2019 की धारा 183 के तहत आर्थिक दंड लगाया जाएगा। वहीं, सड़क पर रेसिंग करते पकड़े जाने पर चालक को धारा 189 के तहत ₹5,000 का जुर्माना या तीन महीने तक का कारावास या दोनों की सजा दी जा सकती है।
सड़क सुरक्षा सुधार के लिए उठाए जा रहे कदम
अभियान के दौरान जिला प्रशासन द्वारा दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में नए स्पीड लिमिट बोर्ड लगाए जा रहे हैं, स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जा रहा है और पुराने, जर्जर चेतावनी सूचकों की मरम्मत की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य सड़कों पर दुर्घटनाओं को कम करना और लोगों में यातायात नियमों के प्रति अनुशासन की भावना विकसित करना है।

