Bokaro : बोकारो पुलिस लाइन मैदान में बुधवार को तीन दिवसीय कोयला क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण के साथ हुई, जहां पुलिस महानिरीक्षक (कोयला प्रक्षेत्र) सुनील भास्कर, उपायुक्त अजय नाथ झा और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने शहीद जवानों को नमन किया। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि शहीदों के त्याग और साहस से ही पुलिस बल आज जनता की सेवा के प्रति समर्पित है।
भव्य आतिशबाजी और उत्साह के बीच हुआ उद्घाटन समारोह
उद्घाटन के दौरान आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा और मैदान में देशभक्ति गीतों की गूंज सुनाई दी। पूरा माहौल जोश, एकता और खेल भावना से भरा रहा। पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन किया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल शारीरिक दक्षता बढ़ाते हैं, बल्कि टीम भावना और अनुशासन का भी परिचय कराते हैं। Video-
224 खिलाड़ी दिखाएंगे अपना दमखम, 14 नवंबर को होगा समापन समारोह
इस प्रतियोगिता में बोकारो और धनबाद जिले के कुल 224 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में फुटबॉल, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स (100 से 5000 मीटर दौड़, रिले रेस, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प, ट्रिपल जम्प, शॉट पुट, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो) जैसी विभिन्न विधाओं में प्रतिस्पर्धा होगी।
प्रतियोगिता का समापन 14 नवंबर 2025 को होगा, जहां विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
पुलिस परिवार में उमड़ा उत्साह, गणमान्य अतिथियों ने बढ़ाया हौसला
कार्यक्रम में डीआईजी सीआरपीएफ शंभु कुमार सिंह, जैप-04 समादेष्टा शंभु कुमार सिंह, एसपी हरविंदर सिंह, डीडीसी शताब्दी मजूमदार, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, सीटी डीएसपी आलोक रंजन तथा सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह सहित जिले के अनेक वरिष्ठ अधिकारी, प्रशिक्षक, पुलिस कर्मी और खिलाड़ी उपस्थित रहे। पुलिस परिवार में उत्साह का माहौल देखने लायक था, जहां सभी ने खेलों को आपसी सौहार्द और एकजुटता का प्रतीक बताया।

