Bokaro: झारखंड स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर गुरुवार को “Cyclothon: Know Your Jharkhand” के तहत भव्य साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। “Know your tourist place” थीम पर आधारित यह यात्रा गरगा डैम बालीडीह से नया मोड़, कुलिंग पाउंड, जगन्नाथ मंदिर होते हुए पुस्तकालय मैदान तक निकाली गई। इसका उद्देश्य युवाओं में झारखंड की संस्कृति, पर्यटन स्थलों और गौरवशाली विरासत के प्रति जागरूकता फैलाना था। पूरे मार्ग में प्रतिभागियों ने ‘जोहार झारखंड’ के नारों से वातावरण को उत्साह और गर्व से भर दिया।
युवाओं के हाथों में झारखंड का भविष्य
पुस्तकालय मैदान में हुए समापन समारोह में उपायुक्त अजय नाथ झा ने कहा, “झारखंड का आने वाला 25 वर्ष युवाओं के नाम होगा। अब हमारी बारी है इसे गौरव दिलाने की।” उनके आह्वान पर पूरा मैदान ‘जोहार झारखंड’ के उद्घोष से गूंज उठा।
एकता, गर्व और प्रेरणा की साइकिल यात्रा
साइकिल गर्ल कृति ने कहा, “साइकिल की हर पैडल के साथ झारखंड की मिट्टी का अहसास है।” इस अवसर पर डीडीसी शताब्दी मजूमदार और एसडीओ प्रांजल ढांडा ने साइक्लोथॉन को राज्य की प्रगतिशील सोच का प्रतीक बताया। अंत में प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया गया।

